♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रामलीला : गोमती उद्गम तीर्थ पर हुआ प्रभु श्रीराम का जन्म, दी बधाइयां

ताड़का मारीच और सुबाहु का गोमती के तट पर हुआ वध
आज होगा श्री राम का विवाह और वन गमन का मंचन
गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय जादूगर दिखाएगा अपना करतब

माधोटांडा (पीलीभीत)। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर हो रहे गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर पांच दिवसीय श्री प्रभु राम लीला मंचन महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार की शाम गोमती के तट पर प्रभु राम ने यज्ञ में विघ्न डालने वाले राक्षस ताड़का, मारीच और सुबाहु का किया वध। आज की लीला में श्री प्रभु राम का होगा विवाह और वन गमन का मंचन। लाइव देखिये वीडिओ-

अवध की शान लखनऊ की लाइफलाइन कही जाने वाली आदि गंगा गोमती नदी के पावन उद्गम तीर्थ स्थल पर वर्ष भर यूं तो कई धार्मिक सामाजिक आयोजन होते है किंतु उद्गम तीर्थ स्थल पर वर्ष में दो बार विशाल मेले का आयोजन किया जाता है आदि गंगा मां गोमती नदी के पावन तीर्थ स्थल माधोटांडा पर इस वार कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर पांच दिवसीय श्रीराम लीला मंचन का आयोजन हो रहा है पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेले का पहले दिन सोमवार को बाबूराम पासवान विधायक पूरनपुर ने माता भगवती के समक्ष दीप

प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया उन्होंने अपने उद्बोधन में गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर होने वाले कार्यक्रमों सराहना की और कहा ऐसे आयोजन होते रहे जो जनमानस को जोड़ते साथ ही गोमती उद्गम तीर्थ स्थल को योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से गोमती को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने की बात भी कही इस अवसर पर गोमती उद्गम तीर्थ स्थल के परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया पहले दिन मां गोमती मंडल माधोटांडा की राज एंड पार्टी के द्वारा

माता भगवती दुर्गा का अर्धरात्रि दुर्गा जागरण का आयोजन हुआ और शिवम राज आर्ट ग्रुप के द्वारा मनमोहक सजीव झांकियां प्रस्तुत की गई कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेला के दूसरे दिन मंगलवार की शाम ब्रज लोक कला फाउंडेशन ग्रुप मथुरा वृंदावन और मुंबई के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के द्वारा श्री प्रभु राम की लीलाओं का मंचन किया गया दूसरे दिन के मेले में सपरिवार पहुंचे एडीएम न्यायिक पीलीभीत देवेंद्र प्रताप मिश्रा ने भगवान प्रभु श्री राम का तिलक लगाकर वंदन एवं आरती की जिसमें हरिओम शर्मा एसडीएम कलीनगर, चंद्रभानु सिंह एसडीएम पूरनपुर, कमल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी

पूरनपुर,राकेश कुमार मौर्य तहसीलदार कलीनगर, योगेश्वर सिंह, धनीराम कश्यप पूर्व प्रधान, निर्भय सिंह, प्रधान लालाराम, आशीष पाल सिंह, अतुल कुमार सिंह और निश्चय सिंह आदि मौजूद रहे सभी लोगों का ब्रज लोक कला फाउंडेशन ग्रुप के पंकज खंडेलवाल के द्वारा श्री राधा नाम पटका पहनाकर सम्मानित किया गया श्री राम मंचन में मनु और शतरूपा का गोमती के तट पर भगवान राम के रूप में पुत्र पाने की लालसा को लेकर तप करना, अयोध्या के राजा दशरथ के यहां भगवान राम, भरत ,लक्ष्मण और शत्रुघ्न के जन्म पर

अयोध्या रूपी गोमती के तट पर बधाई का सिलसिला जारी होने एवं ऋषि विश्वामित्र के द्वारा राजा दशरथ से राम और लक्ष्मण को यज्ञ की रक्षा के लिए मांगने एवं श्री प्रभु राम के द्वारा राक्षस ताड़का, मारीच और सुबाहु के वध का बड़ा ही मनमोहक मंचन किया गया लीला मंचन के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में यह प्रमुख लोग रहे मौजूद

आयोजन के अवसर पर, विजय पाल सिंह विक्की, राजू खंडेलवाल, सिद्धार्थ सिंह, दिनेश कुमार गुप्ता, पराग सिंह, गोविंदा राठौर, प्रकाश भारती, विमलेश सिंह, ज्योति सिंह, गायत्री सिंह, शबरी सिंह, पुष्पा सिंह, जय जय राम गुप्ता, आशीष कुमार सिंह, स्वाभिमान सिंह, सुतीक्षण सिंह, महिपाल सिंह, शक्ति सिंह राम कुमार कश्यप, अर्जुन पाल सहित सैकड़ों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे

आज होगा धनुष यज्ञ , श्री प्रभु राम का विवाह और वन गमन का मंचन


कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर आयोजित श्री प्रभु श्री रामलीला मंचन के तीसरे दिन बुधवार को गोमती तीर्थ स्थल पर प्रभु श्री राम के द्वारा भगवान शिव शंकर का धनुष तोड़ा जाएगा और माता जानकी के साथ विवाह एवं अयोध्या वापसी तदुपरांत वन गमन का मनमोहक मंचन किया जाएगा

14 नवंबर को होगा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर के जादू का प्रदर्शन

कार्तिक पूर्णिमा मेले के अवसर पर आयोजित होने वाले श्री प्रभु रामलीला मंचन में 14 नवंबर को अपने ही देश में ही नहीं बल्कि कई देशों में अपनी कला का काला जादू प्रदर्शन करने वाले अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त जादूगर इस्तजाब के द्वारा काला जादू का प्रदर्शन होगा

सभी ने मेले में जमकर की खरीददारी

गोमती तीर्थ स्थल माधोटांडा में होने वाले पांच दिवसीय मेले के दूसरे दिन मेले में आए महिला और पुरुषों ने दुकानों पर जमकर खरीदारी की खेल खिलौने की लगी दुकानों पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने खिलौने खरीदे और मेला परिसर में लगे झूलों पर झूला झूल कर उठाया आनंद। रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000