पूरनपुर के छात्र की मुंबई में डूबने से हुई मौत, मचा कोहराम
पूरनपुर। संकुल प्रभारी के पुत्र एवं सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र की मुंबई के उपवन तालाब में डूबने की वजह से हुई मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
गांव महादिया निवासी रविकांत शुक्ला जो वर्तमान में पंकज कालोनी में रहते है। यह घुँघचिहाई के कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात है और वर्तमान में घुँघचिहाई न्याय पंचायत के संकुल प्रभारी है। यह एक सप्ताह पूर्व एक सत्संग समारोह में मुंबई गए हुए थे। साथ में इनका पुत्र रजत शुक्ला उर्फ सोनू भी गया था, जो कि यह पूरनपुर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा 12 का ग्रुप पीसीएम का छात्र है। छात्र रजत शुक्ला का मुम्बई के उपवन तालाब में डूबने की वजह से आकस्मिक निधन 13 नवंबर को हो गया है।
शव आज मध्यरात्रि के बाद ही पूरनपुर पहुंचने की उम्मीद है। छात्र की मौत से कोहराम मच गया। स्कूल में शोक सभा हुई।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें