
गोमती तट के गांवों में नहीं मिले शौचालय, खुले में जाने को मजबूर ग्रामीण
पूरनपुर : गोमती पुनरोद्धार अभियान चलाया गया था तो गोमती नदी के किनारे के गांवों में शत-प्रतिशत शौचालय देकर गांवों को खुले में शौच से मुक्त करने के आदेश जिला अधिकारी डॉ अखिलेश कुमार मिश्रा ने दिए थे ताकि गांव के लोग नदी तट पर खुले में शौच को ना जाएं। इस पर कई ग्राम पंचायतों ने अमल किया गया और शौचालय बनवा दिए परंतु कुछ ग्राम पंचायतें ऐसी भी हैं जिनमें अभी तक सभी पात्रों को शौचालय नहीं मिल पाए हैं। इन गांवों के लोग हर सुबह हाथ में लोटा लेकर खुले में शौच को जाते हैं। ऐसा करना इनकी मजबूरी भी है। गोमती के त्रिवेणी घाट के लिए मशहूर शहवाजपुर ग्राम पंचायत के घाटमपुर गांव में भी सभी पात्रों को शौचालय नहीं मिल पाए हैं। इस कारण लोगों को खुले में शौच को जाना पड़ता है। गांव के गोमती सेवा से जुड़े लक्ष्मण प्रसाद वर्मा ने गांव के शत प्रतिशत लोगों को शौचालय देने की मांग उठाई है। खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया सभी ग्रामीणों को शौचालय देने का प्रयास किया जा रहा है। जो भी वंचित रह गए हैं उन्हें प्राथमिकता से शौचालय दिलवाए जाएंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें