जमीन जोतने को लेकर नेपाल सीमा पर विवाद, पुलिस को करना पड़ा हस्तक्षेप, सतर्कता बढाई

हजारा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे से 24 घंटा पूर्व इंडो नेपाल बॉर्डर के नो मैंस लैंड की 28 नम्बर पर टाटरगंज के भारतीय लोगों ने जमीन पर कब्जा कर किया। इसके बदले में नेपालियों ने पिलर संख्या 30 पर जमीन जोत कर फसल वो डाली। मामले की सूचना पर बॉर्डर पर 49 वीं वाहिनी एसएसबी और हजारा प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर पहुंच कर विवाद निपटा दिया।
दूसरे दिन कंबोजनगर चौकी इंचार्ज सुरेश पाल सिंह और एसएसबी एवं नेपाल की फोर्स ने बॉर्डर पर संयुक्त रूप से गश्त करते रहे। इस दौरान संदिग्ध और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी गई। इतना ही नहीं में आवागमन करने वाले रहगीरों की तलाशी लेकर आवागमन करने दिया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि इस दौरान दर्जन भर वाहनों के अभिलेख भी चेक किए। इतना ही नहीं मोटर साइकिलों से दो हजार रूपए समन शुल्क लिया गया है।

रिपोर्ट-बबलू गुप्ता

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
23:34