सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में स्वामी एजूकेशनल स्कूल ने मारी बाजी
पूरनपुर। नगर के सेंट जोसेफ स्कूल में आयोजित अंतरविद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में टीम ‘चार‘ स्वामी एजुकेशनल कॉम्प्लेक्स के बच्चों ने सर्वाधिक सही उत्तर देकर प्रथम स्थान हासिल किया।
विजेताओं को अतिथियों ने इनामों से नवाजा। परीक्षा लिखित व प्रोजेक्टर के माध्यम से कराई गई।
शनिवार को सेंट जोसेफ स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए अंतरविद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जिसमें स्वामी एजुकेशनल कॉम्लेक्स की टीम ‘चार‘ ने 23 अंको के साथ बाकी तीन टीमों को पछाड़ते हुए अव्वल नंबर का खिताब हथिया लिया। उपविजेता मेजबान सेंट जोसेफ की सौम्या अग्रवाल,
भूमि शुक्ला, कृतिका गुरूरानी व वैभव कसाना की टीम रही। अकाल एकेडमी को 16 व भसीन इंटरनेशनल को सिर्फ 13 अंको से ही संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता को दो चरणों में पूरा किया गया। सुबह साढ़े नौ बजे एलएम नेगी ने बहुविकल्पीय लिखित परीक्षा में 20 प्रश्नों वाली लिखित परीक्षा संपन्न करवाई।
अकाल एकेडमी, भसीन इंटरनेशनल, स्वामी एजुकेशनल, लकी चिल्ड्रेन स्कूल, आरएसआरडी सरस्वती विद्या मंदिर के चार-चार बच्चों ने लिखित परीक्षा दी। इनमें सर्वश्रेष्ठ चार स्कूलों का चयन कर चार टीमों से शिक्षक रियाज अहमद खान ने प्रोजेक्टर के माध्यम से चार चरणों में प्रश्न पूछे। बजर राउंड में सबसे ज्यादा टीम ‘चार‘ स्वामी एजूकेशनल स्कूल ने सही जवाब देकर प्रथम स्थान बनाया। सिर्फ 2 अंको से पिछड़ते हुए मेजबान टीम सेंट जोसेफ दूसरा स्थान बना
पाने में कामयाब रही वहीं तीसरे नंबर पर अकाल अकेडमी, तो सबसे कम अंक अर्जित कर भसीन इंटरनेशनल को चौथा स्थान मिला। सम सामयिक घटनाओं सहित दिलचस्प तथ्यों व विजियुल राउंड के जरिये कई सवाल पूछे जिनके जवाब देने के लिए बच्चे काफी उत्सुक दिखे। इस राउन्ड में दिखाये गये चित्रों में मंदिर, मशहूर हस्तियों की तस्वीरें, वीडियो व ऑडियो के जरिये बच्चों से प्रश्न पूछे गये। कई प्रश्नों के उत्तर देने के लिए प्रतियोगियों के अलावा मौजूद बच्चों ने भी जवाब दिये। विजेताओं को प्रबंधक फादर चिनप्पन, प्रेस क्लब के अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पत्रकार सतीश मिश्र व योगेश वर्मा ने पुरस्कृत किया। फादर ने बच्चों की बेहतर नॉलेज की तारीफ की और सभी की पीढ थपथपाते हुए कहा कि बच्चों की दिलचस्पी देखते हुए लगता है कि वे सम सामायिक घटनाक्रम पर भी नजर रखते हैं। प्रधानाचार्या ने बच्चों को हौसला दिया।
संचालन रियाज अहमद खान ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें