
रावण वध के साथ कार्तिक पूर्णिमा श्री प्रभुराम रामलीला मंचन महोत्सव का हुआ समापन
गोमती के तट पर हुआ का वध
रावण वध के साथ कार्तिक पूर्णिमा श्री प्रभु राम रामलीला मंचन महोत्सव का समापन
आत्मा की शुद्धि जीवन में अत्यंत आवश्यक बोले पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित
बनेगा गोमती स्थल पर जिला पंचायत से धर्मशाला
माधोटांडा (पीलीभीत)। कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान श्री प्रभु राम लीला मंचन महोत्सव के पांचवे दिन समापन के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र ने की माता गोमती और श्री प्रभु राम जी की आरती एवं गोमती तीर्थ स्थल पर जिला पंचायत से धर्मशाला बनाने की घोषणा की। वही इस अवसर पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने कहा रामायण का प्रत्येक प्रसंग व्यक्ति के लिए अपने जीवन में अवश्य ढालना चाहिए। जीवन के लिए आत्मा की शुद्धि का होना नितांत आवश्यक है और श्री प्रभु राम का किया तिलक लगाकर राज्याभिषेक ,लीला मंचन समापन पर भगवान श्री राम की हुई आरती और प्रसाद का किया गया वितरण
गोमती के तट पर जलाया गया रावण का पुतला और सोने की लंका। हजारो श्रद्धालुओं ने उठाया श्री प्रभु राम लीला मंचन की मनमोहक लीलाओं का आनंद।
अवध की शान लखनऊ शहर की लाइफ लाइन मोक्ष दायिनी पतित पावनी आदि गंगा मां गोमती नदी के पावन उद्गम तीर्थ स्थल पर सोमवार से पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान श्री प्रभु रामलीला मंचन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है आयोजन के पांचवे दिन शुक्रवार की रात ब्रज लोक कला फाउंडेशन ग्रुप मथुरा वृंदावन के दानी शर्मा
एवं पंकज खंडेलवाल के दिशा निर्देशन में श्री हनुमान जी की स्तुति एवं कवि व पत्रकार सतीश मिश्र द्वारा रचित आदि गंगा मां गोमती की आरती से शुभारंभ हुआ। श्री प्रभु रामलीला मंचन महोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र ने भगवान श्रीराम का तिलक वंदन किया इसी के साथ पांचवें दिन की प्रभु श्री राम लीला मंचन का शुभारंभ पवन पुत्र हनुमान का लंका में पहुंचकर भगवान श्री राम के आने का संदेश देना और अशोक वाटिका को उजाड़ना, सोने की लंका को अपनी पूंछ से लगी आग से जला देना, लक्ष्मण और विभीषण के द्वारा युद्ध का होना एवं
विभीषण द्वारा लक्ष्मण शक्ति बाण मारकर अचेत कर देना एवं हनुमान के द्वारा पर्वत को हाथ पर उठा लाना कुंभकरण वध और मेघनाथ एवं रावण संवाद व मंदोदरी एवं रावण संवाद और भगवान श्री प्रभु राम एवं रावण का युद्ध का मनमोहक लीला मंचन किया गया रावण वध के उपरांत अयोध्या पहुंचने पर भगवान श्री राम का राज्याभिषेक किया गया राज्याभिषेक के अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे अभिषेक दीक्षित पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने राम दरबार की आरती और तिलक लगाकर किया अभिनंदन मंचन देखने वाले श्रद्धालुओं से गोमती मंच के सामने बना पंडाल खचाखच भरा रहा ।
लीला मंचन के समापन पर प्रभु श्री राम एवं श्री रामायण जी की आरती की गई जिसमें प्रमुख रूप से अभिषेक दीक्षित पुलिस अधीक्षक पीलीभीत , देवेंद्र प्रताप मिश्रा एडीएम न्यायिक,हरिओम शर्मा एसडीएम कलीनगर, चंद्रभानु सिंह एसडीएम पूरनपुर, कमल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी पूरनपुर, राकेश कुमार मौर्य तहसीलदार कलीनगर ,के के तिवारी थाना प्रभारी निरीक्षक माधोटांडा, योगेश्वर सिंह प्रधान पति माधोटांडा, धनीराम कश्यप पूर्व प्रधान, निर्भय सिंह, प्रधान अनुपम बाजपेई, पराग सिंह, गोविंदा राठौर,रामौतार सिंह, हरीश मिश्रा, राजू खंडेलवाल, अजय सिंह, डॉक्टर विवेक सिंह, डॉ राजीव शंखधर, चक्र वर्धन सिंह, महिपाल सिंह, शक्ति सिंह,प्रियंका सिंह, ज्योति सिंह,
बरखा सिंह, नेहा सिंह, प्रियंका सिंह, आशीष कुमार सिंह, स्वाभिमान सिंह, सुतीक्षण सिंह नितिन खंडेलवाल ,सहित हजारों महिलाएं और पुरुष मौजूद रहै। बृज लोक कला फाउंडेशन ग्रुप के दानी शर्मा और पंकज खंडेलवाल के दिशा निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गिरधर गोपाल और भोला ने गोमती मंच पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमूह के सामने ऐसा करता दिखाया जिसे देख कर दर्शक लगातार ताली बजाने पर मजबूर होते रहे अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार गिरधर गोपाल ने जलते हुए दीपक को अपने शरीर के अंगों पर रखकर नृत्य कर समा बांध दिया एक साथ पतली छड़ पर सात थालो को एक साथ रखकर अचंभित कर देने वाला नृत्य दिखाया तो वही देश विदेशों में करतब दिखाने वाले भोला ने जलते हुए आग के दर्जनों गोलों खा लिये और गेंदा के फूलों को खाने के बाद पतली माला की लड़ी मुंह से निकाली जिसे देखकर दर्शक अचंभित हो गए
गोमती तीर्थ स्थल पर बनेगा धर्मशाला बोली जिला पंचायत अध्यक्ष
कार्तिक गंगा पूर्णिमा स्नान श्री प्रभु रामलीला मंचन महोत्सव के समापन के अवसर पर पहुंची आरती महेंद्र जिला पंचायत अध्यक्ष ने गोमती मंच से होने वाली रामलीला मंचन की सराहना की और गोमती श्रद्धालुओं के लिए सौगात भी भेंट करते हुए कहा कि आदि गंगा गोमती नदी का पावन उद्गम तीर्थ स्थल जनपद में ही नहीं प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाए हुए हैं इस स्थल पर आये दिन पर्यटक और सैलानी आते हैं ऐसे में पर्यटक एवं सैलानियों के रुकने के लिए कोई स्थान ना होने की वजह से जिला पंचायत से तीर्थ स्थल पर एक धर्मशाला का निर्माण कराया जाएगा जिससे गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को लाभ प्राप्त होगा गोमती श्रद्धालुओं ने उनके द्वारा दी गई सौगात के लिए उनका तालियों के साथ अभिवादन किया
आत्मा की शुद्धि जीवन के लिए अति आवश्यक है
एसपी बोले अति सुंदर गोमती उद्गम तीर्थ स्थल कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान श्री प्रभु राम लीला मंचन महोत्सव के समापन पर पहुंचे विशिष्ट अतिथि अभिषेक दीक्षित पुलिस अधीक्षक पीलीभीत ने कहा वे पहली बार गोमती उद्गम तीर्थ स्थल पर आए हैं उद्गम तीर्थ स्थल की सुंदरता को देखकर उन्होंने कहा बहुत खूबसूरत है तीर्थ स्थल रामायण का प्रत्येक प्रसंग व्यक्ति को अपने जीवन में अवश्य ढालना चाहिए उन्होंने रामायण के मिथिला नरेश जनक और ऋषि यज्ञवलकक्य का एक मार्मिक प्रसंग भी सुनाया जिसमें उन्होंने आत्मा की शुद्धि व्यक्ति के जीवन के लिए नितांत आवश्यकक है बताया कार्यक्रम के आयोजकों के लिए सुंदर आयोजन कराए जाने के लिए धन्यवाद भी किया
उद्गम तीर्थ पर पहुंचे पहली बार पुलिस अधीक्षक का हुआ पगड़ी पहनाकर सम्मान
प्रभु रामलीला मंचन महोत्सव में पहुंची आरती महेंद्र जिला अध्यक्ष का स्वागत रामनामी पटका ओढाकर किया गया विशिष्ट अतिथि अभिषेक दीक्षित पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को हरिओम शर्मा एसडीएम कलीनगर ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और योगेश्वर सिंह प्रधान पति, धनीराम कश्यप पूर्व प्रधान, निर्भय सिंह ने बुके देकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया, देवेंद्र प्रताप मिश्रा एडीएम न्यायिक का एसडीएम कलीनगर ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ब्रज लोक कला फाउंडेशन ग्रुप के निर्देशक दानी शर्मा और पंकज खंडेलवाल ने भी पुलिस अधीक्षक का ब्रज धाम के ठाकुर जी महाराज के प्रसाद रूपी पटके पहनाकर स्वागत किया।
गोमती तीर्थ स्थल पर तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय कलाकारों की कला देखने का श्रद्धालुओं को मिला मौका
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों की कला देखने का अवसर क्षेत्रवासियों के लिए गोमती के तट पर तीसरी इस बार मिला जिससे क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है ब्रज लोक कला फाउंडेशन ग्रुप मथुरा वृंदावन के दानी शर्मा एवं पंकज खंडेलवाल की दिशा निर्देशन भगवान कृष्ण के रूप में सोनू शर्मा एवं राधा के रूप में रजनी शर्मा व उनकी सखियों के रूप में गुड़िया, अन्नु, और गोपाल शर्मा एवं अनिल तिवारी सहित आदि कलाकार श्री प्रभु राम लीला का शानदार मंचन प्रस्तुत कर रहे हैं
गोमती के तट पर धू-धू कर जल उठा रावण का पुतला और सोने की लंका
कार्तिक गंगा पूर्णिमा स्नान श्री प्रभु रामलीला मंचन महोत्सव के पांचवे दिन शुक्रवार को गोमती उद्गम तीर्थ स्थल के तट पर विशालकाय रावण का पुतला एवं सोने की लंका धू-धू करके जल उठी
पुलिस अधीक्षक के साथ विद्यार्थियों ने खींची सेल्फी
माधोटांडा। शुक्रवार की रात उद्गम तीर्थ स्थल पर चल रहे हैं श्री प्रभु रामलीला महोत्सव में पहुंचे अभिषेक दीक्षितआईपीएस पुलिस अधीक्षक पीलीभीत से हर कोई मिलने के लिए उत्सुक दिख रहा था ऐसे में स्कूली विद्यार्थी भी पीछे नहीं रहे वह भी पुलिस अधीक्षक से मिलने के लिए उनके पास पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को प्रणाम करते हुए सेल्फी लेने की इजाजत मांगी जिस पर मृदुभाषी पुलिस अधीक्षक ने स्कूली विद्यार्थियों के साथ सेल्फी खिंचवाई। रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें