♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मैजिक चालक ने व्यापार मंडल अध्यक्ष से की अभद्रता, हंगामा

चालक के माफी मांगने पर दोनों पक्षों में हुआ समझौता

पूरनपुर: मैजिक पर बैठने को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष व चालक के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने के बाद चालक गाली गलौज करने लगा। इससे चौराहे पर दर्जनों व्यापारी इकट्ठे हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया। बाद में चालक द्वारा माफी मांगने पर दोनों पक्षों में समझौता हो गया।


माधोटांडा पीलीभीत रोड यातायात की समुचित व्यवस्था ना होने पर इस मार्ग पर मैजिको का संचालन हो रहा है। सोमवार सुबह कलीनगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता जरूरी काम से पीलीभीत जाने के लिए कस्बे के मेन चौराहे पर पहुंचे। चौराहे पर मैजिक यूपी 25 एटी 9865 खड़ी थी। माधोटांडा निवासी चालक अनीश मैजिक में सवारियां भर रहा था। अजय गुप्ता ने मैजिक में मानक से अधिक सवारियां भरी होने का विरोध किया तो चालक उग्र होकर अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर अनीश व उसका साथी राशिद गाली गलौज करने लगे। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी होने के बाद मौके पर दर्जन लोग जमा हो गए। समझाने के बावजूद चालक व उसका साथी अजय गुप्ता को एलानियां धमकी देता रहा। भनक लगने पर अशोक देवल, योगेश गुप्ता, रवि, नीरज, राम प्रकाश सक्सेना, शिवम जायसवाल सहित दर्जनों व्यापारियों ने चौकी पर पहुंचकर आरोपी चालक व उसके साथी पर कार्रवाई की मांग करने लगे। चौकी इंचार्ज बालक राम ने मौके पर पहुंचकर मैजिक व चालक को पकड़कर चौकी पर लाए। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो जाने के बाद कार्रवाई नहीं हो सकी।

रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000