
समाधान दिवस में पुलिस ने निपटाईं समास्याएं
हजारा। शनिवार को थाने में समाधान दिवस में एसएसआई सुशील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । इस मौके पर कुठिया गुदिया से किशोरी निषाद, मुन्नीलाल, रमाशंकर, भगवानदास, शंकरलाल, मोतीलाल, लालाराम समेत दर्जनों पट्टा धार को ने पहुंचकर कब्जा न मिलने की समस्या रखी। लेखपाल के न आने से पीड़ितों की समस्याएं हल नहीं हो पा रही। समस्या हल न हो पाने से नतीजा ढाक के तीन पात बना हुआ है। समाधान दिवस में सिद्धनगर की लीलावती में सड़क पर कब्जा करने की शिकायत आई। टाटरगंज की विन्दो कौर ने दबंगो द्वारा फसल पलटकर खेत जोतने की शिकायत की है ।
इस पर टीम को मौके पर भेजा गया। इस मौके पर पूरनपुर के एडीओ पंचायत युगल किशोर चतुर्वेदी, ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार राणा, कुलदीप के अलावा बलजीत सिंह जटाना, शकील अहमद, सुल्तान हसन गाजी, रियाज अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें