जरूर पढिये गीत : “बूंदों पर कर बैठा था, सागर सा विश्वास। भटकता लेकर अनबुझ प्यास”
सुप्रभात । एक गीत समीक्षा हेतु निवेदित –
‘वनवास’
“बूंदों पर कर बैठा था,
सागर सा विश्वास ।
भटकता लेकर अनबुझ प्यास ।।
पढ़ा समय के विद्यालय में,
जो देखा वह लिखता आया ।
अधरों पर मुस्कान धरी थी,
अंतर की पीड़ा को गाया ।
तुम तक पहुंचाऊं गीतों को,
कितना किया प्रयास ।
भटकता लेकर अनबुझ प्यास.।।
मैं ही कुछ नादान रहा जो,
समझ न पाया दुनियादारी ।
अंधियारों से लग्न हुआ था
फिर कैसे पाता उजियारी ।
पग पग पर मैं सहता आया,
किस्मत का उपहास ।
भटकता लेकर अनबुझ प्यास ।।
मेरे गीत बनेंगे दीपक,
जब जब अंधियारा छायेगा ।
आज भले ठुकरा दे इनको,
आने वाला कल गायेगा ।
वर्तमान यदि चाहे मुझको,
दे दे अब वनवास ।
भटकता लेकर अनबूझ प्यास ।।”
रचनाकार – संजीव मिश्रा ‘शशि’
पीलीभीत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें