छेड़छाड़ मामले में मानवाधिकार आयोग ने दिए जांच के आदेश

पीलीभीत। पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कबीरपुर कसगंजा की युवती ने पूरनपुर थाने में बीते दिनों छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। गांव निवासी नादरा ने दिए शिकायती पत्रो मे बताया था कि उसके घर बीते 2 माह पूर्व मोहल्ले के ही दो मनचले युवक बुरी नियत से घुस आए थे एवं असहाय विधवा महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। युवती के कपड़े फाड़ दिए एवं छेड़छाड़ करने लगे युवती ने एवं उसके बच्चों के शोर मचाना शुरू कर दिया जिस पर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी अपने आप को घिरा पाकर वहां से भाग निकले लेकिन क्षेत्रीय पुलिस द्वारा उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस द्वारा आरोपियों को अनुचित लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से उन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। महिला ने समाधान दिवस , पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय महिला आयोग एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सहित कई जगह न्याय की गुहार लगाई लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से न्याय की गुहार लगाई । मानवाधिकार आयोग ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर जांच के निर्देश दिए हैं। इससे पहले भी राष्ट्रीय महिला आयोग से पत्र आ चुका हैं लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 4 हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image