पूरनपुर की टीम ने बदायूं को हराकर जीती सीरीज
पूरनपुर(पीलीभीत)। बदायूं में हुए दो दिवसीय क्रिकेट मैच में पूरनपुर ने बदायूं को हराकर 1-0 से सीरीज को कब्जे में कर लिया।
बदायूं के एस. के. ग्राउंड में दो दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। जिसमें पहला मैच पूरनपुर के स्वामी स्पोर्ट्स अकेडमी ने बदायूं को 84 रनों से हराकर जीता था और दूसरे मैच में पूरनपुर के स्वामी स्पोर्ट्स अकेडमी के कप्तान हर्षित कुशवाहा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिसमें स्वामी स्पोर्ट्स अकेडमी ने 30 ओवरों में 10 विकेट खोकर 161 रन बनाए। जिसमें पूरनपुर के स्वामी की ओर से जसप्रीत सिंह ने 33 रन, सर्वज्ञ ने 25 रन और हर्षित कुशवाहा ने 12 रन और दीपांशु राघव ने छठे विकेट पर आकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 बालों पर 30 रन बना डाले। जिसकी बदौलत स्वामी का स्कोर 30 ओवरों में 161 रन हो गया।
बदायूं के एसके क्रिकेट टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे सिंकू और जुद्दासिंह मात्र 4 – 4 रन बनाकर बापस लौट गए। जिसके चलते बदायूं की ओपनिंग साझेदारी बेहद खराब रही। बदायूं की ओर से हासिर ने सर्वाधिक 43 रन और अनिरुद्ध ने 28 रन की पारी खेली। पूरनपुर के स्वामी की ओर से सिमरन ने 3, हर्षित कुशवाहा, जसप्रीत, दीपांशु और शिवम यादव ने 1-1 विकेट झटककर बदायूं की पूरी टीम को 29.5 ओवरों में 161 रन पर आल आउट कर दिया। जिसके चलते मैच टाई(ड्रा) हो गया। जिसके चलते स्वामी स्पोर्ट्स अकेडमी की टीम ने सीरीज को 1-0 से जीत लिया और दूसरे मैच में पूरनपुर के सिमरनजीत ने 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने और उनको मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। उन्होंने पूरी सीरीज में 91 रन बनाकर 5 विकेट झटके। इस मौके पर यूनिवर्सटी प्लेयर एमपी सिंह, पूरनपुर के कोच अमनवर्मा, बदायूं के कोच संतोषसिंह, सर्वज्ञ, अर्जुन, धीरज, हर्षित कुशवाहा, शिवम यादव मौजूद थे।
रिपोर्ट-राधाकृष्ण कुशवाहा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें