तड़के हुई अच्छी बरसात, धान की रोपाई शुरू, लाइव दीखिये वीडियो

धान के बारे में यह भी जानिए

धान के उत्पादन में अग्रणी है पीलीभीत जिला।

करीब सवा लाख हेक्टेयर में होती है धान की खेती।

5000 हेक्टेयर में उगाया जाता है बासमती धान।

बासमती उत्पादन में भारत सरकार से जनपद को मिला हुआ है जियो टैग।

धान से चावल बनाने के लिए जनपद में स्थापित है लगभग 200 राइस मिल

 

पीलीभीत। गर्मी से परेशान लोगों को तब राहत मिल गई जब आज तड़के मूसलाधार बारिश शुरू हुई। अच्छी बरसात होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बरसात से जहां धान की रोपाई के लिए खेत तैयार करने के लिए खेतों का पलेवा हो गया

पचपेड़ा फार्म पर जुते खेत में भरा बरसात का पानी।

वहीं जिन लोगों के खेत तैयार पड़े थे उन्होंने खेतों में धान की रोपाई शुरू कर दी है। आज पूरनपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांवों में लोग धान की रोपाई करते देखे गए। लिंक पर क्लिक करके दीखिये वीडियो-

https://youtu.be/qT_pjKxgtfY

जिनके खेत तैयार थे उनमें मतलब भर को पानी भर गया। लोगों ने आनन-फानन में जुताई करके धान की रोपाई शुरू करा दी। जिन लोगों के खेत तैयार नहीं है उनके खेतों का इस बरसात से पलेवा हुआ है और लोग इसके साथ ही धान के लिए खेत तैयार करने में जुट गए हैं। पौध भी लगभग तैयार है-

तैयार खड़ी धान की पौध।

वैसे तो धान की रोपाई 20 जून के बाद तब शुरू होती है जब आद्रा नक्षत्र लगता है और बरसात शुरू हो जाती है लेकिन जहां बिजली चालित मोटर लगे हैं और नहर का पानी है वहां लोग 20 जून से पहले ही धान की रोपाई शुरू कर देते हैं।

किसानो को हुआ सीधा लाभ, गन्ने की भी हुई सिंचाई

आज बरसात होने से किसानों को काफी फायदा मिला है। उनकी गन्ने की फसल की सिंचाई भी मुफ्त में हो गई और लोगों का सिंचाई के लिए डीजल खरीदने में होने वाला लाखों रुपया बच गया। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
05:34