प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, महिला हिंसा के लिए जागरूकता के प्रयास

सीतापुर। H B N C (6-7module ) 4 के चरण का प्रशिक्षण 5th बैच प्रथम दिवस पर सत्र का शुभारम्भ डॉ नीतेश वर्मा अधीक्षक मह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक ए के श्रीवास्तव HEO , ए के द्विवेदी NGO , अमिता श्रीवास्तव NGO , कमला वर्मा NGO उपस्थित रहे। प्रषिक्षण लेने वाली 27 आशा भी उपस्थित रहीं। अधीक्षक  ने बताया कि हमारे देश को आजाद हुऐ लगभग 70 साल हो गये हैं फ़िर भी जागरूकता और शिक्षा के अभाव मेँ महिलाओं के साथ हिंसा हो रही है। हम सब को इस हिंसा को रोकने के लिये सामूहिक प्रयास करने होंगे। इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद आशाओं को समुदाय मेँ जाकर लोगों को जागरूक करना होगा ताकि महिला हिंसा को रोका जा सके ।
✍अनिल बिरवा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000