सड़क हादसे में अधिवक्ता के भांजे की मौत
पलियाकलां-खीरी। नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता जगदीश चन्द्र सोनी के 35 वर्षीय भांजे नितिन वर्मा पुत्र चमनलाल वर्मा की पूरनपुर सड़क हादसे में मौत हो गयी।
वह बाइक से पूरनपुर जा रहे थे। खुटार-पूरनपुर (आसाम) रोड पर स्थित गड़वाखेड़ा तिराहा पर पहुंचते ही एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जानकारी देते हुए गढ़वाखेड़ा चौकी इंचार्ज गौतम सिंह ने बताया कि उन्होंने नितिन को पूरनपुर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गयी। बताया कि बाइक पर पीछे बैठा उनका एक अन्य साथी भी गम्भीर रूप से घायल हुआ है, लेकिन जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां कोई साथी नहीं था। पता चला है कि किसी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें