
देवस्वरूप पटेल के नेतृत्व में कैलाश पुल पर प्रर्दशन, मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
बिलसंडा। क्रांतिकारी विचारमंच उत्तर प्रदेश के संरक्षक देव स्वरूप पटेल के नेतृत्व में बरेली- बीसलपुर मार्ग पर कैलाश पुल देवस्थल के समीप मार्ग पर तीव्र मोड होने के बाद भी स्पीड ब्रेकर और सड़क संकेतक न होने का जमकर विरोध कर प्रर्दशन किया और मंडलायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है। प्रर्दशन करने वालों में महंत श्री बद्री प्रसाद, मुकेश कुमार गंगवार, पुरषोत्तम देव,जानकी प्रसाद ,सत्यपाल गंगवार दौलतपुरकरेना,मदन लाल अंगदपुर खमरिया,विजय पाल सिंह गजनेरा,छेदालाल खर्ददुआ, रामलाल गौटिया मिलक,मुन्नालल अहिरोला ,चन्द्रसेन बंजरिया, प्रतिपाल सिंह नरही नौआ नग्ला,छत्तरपल भुता,भानू प्रताप भुता, जेबलाल राघा पुर गौन्टिया सहित तमाम लोग सामिल थे। विदित हो यहां पर मिलक गौन्टिया,कैलाश नदी का पुल व मन्दिर,राघापुर मोड़ भी जुड़े हैं। तीव्र मोड के चलते हादसों का डर बना रहता है।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें