
पत्रकार नीलू के भाई का निधन, आज दोपहर होगा अंतिम संस्कार
पीलीभीत । अमर उजाला में उप संपादक समीउद्दीन खान नीलू के अग्रज मोहम्मद गयासुद्दीन खान का निधन हो गया। इस पर हम सभी दुख जताते हैं। देखिये नीलू जी का मैसेज-
दुखद समाचार : मेरे बड़े भाई एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मोहम्मद गयासुद्दीन खान का इंतकाल आज तड़के हो गया. ग्राम सिद्ध नगर थाना हजारा निवासी गयासुद्दीन पिछले 6 साल से किडनी रोग से पीड़ित चल रहे थे. वह 52 वर्ष के थे. गयासुद्दीन भाकपा माले के वरिष्ठ नेता श्री अलाउद्दीन शास्त्री के तीन पुत्रों में सबसे बड़े थे. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर बाद किया जाएगा ।
समीउद्दीन खां नीलू उप संपादक अमर उजाला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें