तय समय में नहीं पकड़े जा सके हमलावर, 11 बजे से कोतवाली गेट पर धरना देंगे पत्रकार
पूरनपुर। अमृत विचार के तहसील प्रभारी पत्रकार योगेश वर्मा पर हमला करने वाले चारों नामजद आरोपियों को पूरनपुर कोतवाली पुलिस फिलहाल गिरफ्तार नहीं कर सकी है। बताया जा रहा है कि आरोपी विदेश भाग गए हैं। ऐसे में पत्रकारों द्वारा पुलिस प्रशासन को आज सुबह 10 बजे तक का दिया गया समय पूरा हो चुका है। लिंक पर क्लिक कर पढ़े खबर-
https://samachardarshan24.com/?p=29877
अब पत्रकार 11 बजे कोतवाली गेट पर धरना प्रदर्शन शुरू करेंगे। प्रेस क्लब अध्यक्ष तारिक कुरैशी ने बताया कि पत्रकारों के सभी संगठनों में शामिल पूरनपुर व कलीनगर तहसील के सभी पत्रकार इस धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने सभी से 11 बजे ब्लाक चौराहा स्थित हिंदुस्तान ऑफिस के सामने एकत्र होने को कहा है।