खत्म होगी टेंशन : पांच रुपये का कैप्सूल गला देगा एकड़ भर की पराली, पखवाड़े भर का समय अहम समस्या
पीलीभीत। अगर आप किसान हैं और पराली की समस्या से परेशान हैं तो आपके लिए अच्छी खबर यह है की दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान द्वारा एक कैप्सूल विकसित किया गया है जो पराली को खेत में ही गला देगा। इस कैप्सूल की कीमत सिर्फ ₹5 है परंतु यह दिल्ली में ही उपलब्ध है । पीलीभीत में इसे लाने के आदेश जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने दिए हैं।
कृषि विभाग के उपनिदेशक यशराज सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी का आदेश हुआ तो किसी को भेजकर कैप्सूल मंगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसे एक्टिवेट करने के लिए करीब एक हफ्ता और उसके बाद खेत में डालकर पराली गलाने के लिए भी एक हफ्ते का समय चाहिए होगा। 15 दिन का समय गेहूं की फसल में शुरुआत में तो मिल जाता है लेकिन इस समय मिलना बहुत मुश्किल काम होगा क्योंकि यहां बुबाई का वैसे ही लेट समय हो गया है। कृषि वैज्ञानिक डॉ शैलेंद्र सिंह ढाका का कहना है कि यह कैप्सूल किसानों के लिए काफी उपयोगी होगा और पराली, गन्ने की
पताई व गेहूं की नरई को भी गलाने में उपयोगी साबित होगा। लोगों का मानना है कि कैप्सूल आ गया तो ना तो किसानों को जेल जाना पड़ेगा और ना लेखपालों को चौकीदारों की तरह रखवाली करनी पड़ेगी। प्रधानों के अधिकार सीज होने से बचेंगे और जिला
स्तरीय अधिकारियों को भी बेवजह टेंशन नहीं लेनी होगी। बड़े अफसर भी फटकार से बचेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें