♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाल संरक्षण समिति की बैठक का हुआ आयोजन

(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)

लखीमपुर-खीरी। पलिया ब्लाक के बीआरसी सभागार में पार्टीसिपेटरी एक्शन फाॅर कम्युनटी द्वारा संचालित बाल अधिकार परियोजना के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय बाल सरंक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संस्था

कार्यकर्ता रमन पाण्डेय ने संस्थागत परिचय देते हुए सीपीसी द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। बैठक में मौजूद पलियाकोतवाली के एसएसआई अशोक कुमार ने बच्चों की सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों की सही जगह विद्यालय में है और वहां तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सबकी है। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापक अरुण अवस्थी ने बताया कि बाल मजदूरी की वजह से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति काफी कम हो रही है। हम कोशिश करें कि बच्चे बाल मजदूरी न करें और विद्यालय नियमित रूप से जाएं। बैठक में नेहा मिश्रा ने भी बाल विवाह, बाल मजदूरी व बाल अधिकारों पर चर्चा की। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही बच्चों से सम्बंधित योजना की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में संस्था की लक्ष्मी राज, रुचि श्रीवास्तव, बिजौरिया ग्राम प्रधान मंगू लाल यादव, बड़ा गांव ग्राम प्रधान, प्रतिनिधि व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के अलावा बसन्तपुर कलां, मलिनिया व इटैया के ग्रामीण मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000