
भंडारे के साथ माती मंदिर पर चल रही भागवत कथा का हुआ समापन
पूरनपुर। तहसील क्षेत्र मे स्थित प्रचीन देवस्थल माती माफी स्थित मां गूंगा देवी के मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा कार्यक्रम का आज भंडारे के साथ समापन हो गया। जिसमे कथावाचक पंडित हरिओम गोस्वामी ने सात दिन तक भक्तों को रामकथा का रसपान कराया। आप भी लाइव सुनिये कथा-
आज भंडारे के साथ कथा का समापन कर दिया गया। भंडारे में माता के सैकडों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पुजारी सचिन गिरी, सुनील गिरी, विष्णु प्रताप सिहं, धमेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के सैकडो लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट –प्रदीप मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें