
बरखेड़ा विधायक किशनलाल राजपूत ने बेबी सिंह कालोनी में फीता काटकर कराया गृह प्रवेश
गजरौला (पीलीभीत)। ग्राम पंचायत गजरौला सहराई गांव वेवी सिह कालौनी में बरखेड़ा विघान सभा इलाके के विधायक किशन लाल के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र आवास लाभार्थी को गृह प्रवेश कार्यक्रम किया गया।
वीडियो में सुनिये क्या बोले विधायक जी-
जिसमें मुख्य विकास अधिकारी रमेश चंद्र पान्डे एवं खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार मरौरी, जिला परियोजना अधिकारी अनिल कुमार, ग्राम विकास
अधिकारी करण सिंह नवियाल, ग्राम प्रधान गजरौला सहराई इति राय, मनोज कुमार राय के द्वारा गृह प्रवेश क्रयस गया। जिसमें वरखेडा विघायक किशन लाल राजपूत के द्वारा फीता काटा गया। मलिना मंडल, काजल डाली, नरायण राय, श्यामल हलदर, वेवी सिह कालोनी मे चार घरों में गृह प्रवेश किया गया।. रिपोर्ट- महेन्द्र पाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें