दावत के दौरान प्रधान की कुर्सी खींचने पर बबाल, दो पक्ष भिड़े, कई घायल, क्रास केस दर्ज
पूरनपुर। दावत के दौरान कुर्सी को लेकर प्रधान से विवाद हो गया और दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को लेकर अल सुबह भी फिर से वाद विवाद के बाद मारपीट हो गई। मामले को लेकर दोनों ओर से पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर मामला दर्ज कर लिया है। कहते हैं कि छोटी-छोटी बातों पर विवाद बड़ा हो जाता है। मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुर जप्ती गांव का है। जहां शनिवार की रात गांव में एक जगह मुंडन संस्कार की दावत थी। जहां पांडाल में खाना खाने के दौरान प्रधान की कुर्सी किसी तरह गिर गई। जिसका आरोप गांव के ही एक व्यक्ति पर गिराने का लगाया गया। देखते ही देखते प्रधान पक्ष और युवक के परिवार में लाठी-डंडे खींच गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई। मामला रात में कुछ हद तक बीच-बचाव के बाद ग्रामीणों ने शांत करवा दिया लेकिन रविवार की सुबह फिर से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और दोबारा लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान एक पक्ष के विनोद पुत्र राम अवतार मायादेवी प्रमोद राम अवतार और माया देवी गंभीर रूप से घायल हो गए वही प्रधान पक्ष के जयवीर शिवपाल चंदन के भी चोटें आई हैं। घटनाक्रम में दोनों ओर से कोतवाली पहुंचकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा दोनों पक्ष के लोगों का मेडिकल कराया गया और क्रास रिपोर्ट दर्ज की गई है।
रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें