
दिल्ली में होगा 108 वीं लड़ी का अंतिम महायज्ञ, अधिष्ठाता पहुँचे पूरनपुर
पूरनपुर। आज शाम को 5:00 बजे स्वामी श्री भरताचार्य जी महाराज भक्तों के साथ विचार विमर्श करेंगे।
समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने बताया कि स्वामी जी का 108 यज्ञों का संकल्प था जिसमें 107 यज्ञ हो गए हैं। 19 से 27 फरवरी 2021 में दिल्ली में 108 मां विशाल कार्यक्रम होगा।
जिस संदर्भ में चर्चा एवं आमंत्रण हेतु स्वामी जी पधारे हैं। 10 बजे वे पत्रकारों से भी बात करेंगे। स्वामी जी पूर्व में पूरनपुर में महायज्ञ करा चुके हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें