शौचालय सूची से नाम काटने पर भड़के ग्रामीण, हंगामा
– लेखपाल द्वारा शौचालय सर्वे में नाम काटने पर ग्रामीणों ने तहसील में किया प्रदर्शन
पूरनपुर: सर्वे के दौरान लेखपाल द्वारा पात्रों को शौचालय योजना से वंचित किए जाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने कलीनगर तहसील पहुंचकर लेखपाल के खिलाफ ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शनी जता कर लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहसीलदार ने टीम गठित कर दोबारा सर्वे कराने की बात कही है।
कलीनगर तहसील क्षेत्र की जमुनिया ग्राम पंचायत के मजरा लक्ष्मीपुर में कुछ दिन पूर्व कलीनगर तहसील में तैनात लेखपाल सौरव कांत ने शौचालय पात्रता की सर्वे की थी। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने घर घर न जाकर अपने आप से ही सर्वे कर रिपोर्ट भेज दी। इसको लेकर लेखपाल ने पात्र ग्रामीणों को भी अपात्र दर्शा दिया। आरोप है कि अपात्र लोगों को पत्र दिखाकर उनसे सुविधा शुल्क की वसूली की भी की गई। इससे नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान शंकर लाल की अगुवाई में कलीनगर तहसील पहुंचकर लेखपाल सौरभ कांत पर आरोप लगाकर मामले का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा है। ग्रामीणों ने तहसील में ही विरोध प्रदर्शन जता कर आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने 5 लेखपाल सदस्य टीम गठित कर दोबारा गांव में शौचालय सर्वे की बात कही है। प्रदर्शन करने वालों में दीनदयाल, रामचंद्र, आशा देवी, गीता देवी, सुखविंदर सिंह, रामचंद्र, शंकर लाल, राजीव, दीनदयाल, तोताराम, मीना देवी, सुशीला, जगतारा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे
रिपोर्ट-शैलेन्द्र शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें