
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
पूरनपुरः आज सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में वन्दना सत्र के समय परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मन्दिर, वृन्दावन में 22.11.2019 से 24.11.2019 तक चली प्रान्तीय विज्ञान व वैदिक गणित
प्रतियोगिताओं में तीन प्रान्तो ब्रज प्रान्त, मेरठ प्रान्त व उत्तरान्चल प्रान्त के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें पूरनपुर के सरस्वती विद्या मन्दिर के स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं, तरूण वर्ग के विज्ञान प्रदर्श में तृतीय स्थान प्राप्त आर्कषण सिंह तथा विज्ञान प्रदर्श में तृतीय स्थान प्राप्त किशोर वर्ग की छात्रा अनन्या पाण्डेय को प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्र व अवधेश कुमार मिश्र ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर नूतन गुप्ता, अरूण कुमार विश्वकर्मा, मोहन लाल गंगवार, श्यामकिशोर मिश्र, अनिल कुमार गुप्ता, राजीव चैहान, के0पी0 सिंह, पंकज मिश्रा, राकेश शर्मा आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें