
उधारी मांगने पर की अभद्रता व मारपीट, फाड़े कपड़े, रिपोर्ट दर्ज
पीलीभीत। जनपद के थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गाँव बबरौआ निवासी दुर्गेश मिश्रा से जगतपुर के रहने वाले अंकुल भारती ने कुछ समय पूर्व 15 हजार रुपये उधार लिए थे। जिसको लेकर पीड़ित दुर्गेश ने कई बार रुपये मांगे पर अंकुल पैसे देने के लिए समय देता रहा है। और कई वायदे किये। लेकिन किये गए वायदे पर पैसे नही दिए। जिसके बाद दुर्गेश तारीख 27 नवंबर को अपने सहपाठी अवनीश के साथ घर जा रहा था। तभी रास्ते मे अंकुल
मिल गए तो उन्होंने पैसे देने की बात कही । तो वह अंकुल शराब के नशे में होकर अपने भाई सुमित भारती के साथ दोनो से मारपीट करने लगा । जिससे दोनों के गुम चोटे भी आई और कपड़े फाड़ दिए। दोनों जैसे तैसे अपनी जान बचाकर भागे।
उसके बाद दुर्गेश ने यूपी 100 को सूचना दी जो मौके पर आई और घटना की जानकारी ली। ततपश्चात दुर्गेश मिश्रा ने थाने पहुँचकर एनसीआर दर्ज कराकर आवश्यक कार्यवाही करवाने की माँग की है।
जानकारी के अनुसार अंकुल भारती और सुमित भारती इससे पूर्व गाव में कई मारपीट जैसी घटनाएं कर चुका है। वही आरोप है कि अंकुल sc/st एक्ट में भी फसाने की धमकी देता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें