पुलिस ने पकड़ा अवैध कटान, चार के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज
पीलीभीत। थाना हजारा: दिनाँक 28/11/19 को थाना हाज़ा क्षेत्र के PWD गेस्ट हॉउस से 500 मी0 दूरी पर नदी के किनारे अवैध सेमल की लकड़ी कटान पकडा गया जिसमे 07 अदद सेमल के बोटा पुलिस ने कब्जे मे लिया। अतः इस समन्ध मे लकड़ी काट रहे 04 अभि0गण 1- बूटा सिंह पुत्र नामालूम नि0 गोडी फार्म थाना हजारा पीलीभीत 2- रामपाल पुत्र नामालूम नि0 नेहरोस थाना हज़ारा पीलीभीत 3- गुड्डू पुत्र महबूब खा नि0 आजाद नगर थाना हज़ारा पीलीभीत 4- अमित कुमार पुत्र नामालूम नि0 नामालूम के विरुद्ध थाना हाज़ा पर मुकदमा अपराध संख्या 131/19 धारा 4/10 उ0प्र0 वन सनरक्षण अधि0 पंजीकृत कराया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें