
रेल ट्रेक पर कार आने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची सियालदह एक्सप्रेस, मचा हड़कंप
लख़नऊ । हादसों के शुक्रवार को ट्रेन भी अछूती नहीं रही। पीलीभीत और मुजफ्फरनगर में सड़क हादसों में 9 लोगों की मौत होने और 7 लोगों के घायल होने के बाद जौनपुर जिले से ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बचने की खबर आई है। अच्छी बात यह रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। जौनपुर जिले में वाराणसी-अयोध्या रेल खंड के शाहगंज मार्ग स्थित आजाद रेलवे क्रासिंग पर कार के घुसने से गुरुवार की देर रात सियालदह एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। कार फाटक के अंदर पहुंचने की वजह से गेटमैन तुरंत फाटक बंद नहीं कर पाया, जिससे ट्रेन तकरीबन आधे घंटे क्रासिंग पर ही खड़ी रही। इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा के दावे की एक बार फिर पोल खोल दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जौनपुर जिले में शाहगंज रेलवे स्टेशन के निकट गेट नम्बर 58 (आजाद रेलवे क्रासिंग) पर लंबा जाम लगा था। ऐसे में जल्दबाजी में एक कार चालक सीधे ट्रैक पर पहुंच गया। तब तक सियालदह एक्सप्रेस के आने का समय हो चुका था। गेटमैन विवेक ने वाहनों को अलग करने का काफी प्रयास किया, लेकिन तब तक गेट बंद नहीं हो सका। इस दौरान सिग्नल क्लीयर नहीं होने की वजह से ट्रेन आधे घंटे क्रासिंग के पास रूकी रही। जरूरी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। उधर, मौका देख कार चालक मौके से फरार हो गया, वहीं आरपीएफ आरोपित चालक की तलाश में जुट गई है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें