पेंशन सप्ताह का आज से जनसेवा केंद्रों पर किया जाएगा सीधा प्रसारण
*पेंशन सप्ताह शुभारंभ कार्यक्रम*
प्रिय VLE,
भारत सरकार द्वारा *30 नवंबर से 6 दिसंबर 2019* तक *पेंशन सप्ताह* के रूप में मनाने जा रही है।
जिसके अन्तर्गत आज पेंशन सप्ताह का शुभारंभ सुबह 11:30 बजे से श्रम और रोजगार मंत्रालय के माननीय मंत्री श्री संतोष कुमार गंगवार जी द्वारा किया जा रहा है।
उक्त के क्रम में आप सभी से अपेक्षित है कि योजना अनुसार निम्नलिखित निर्देशो का पालन करते हुए पेंशन सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन अपने CSC सेंटर पर आयोजित करें।
# कार्यक्रम अवधि दिनाँक 30 नवम्बर से 6 दिसंबर 2019 तक ।
# इस अवधि में अपने CSC केंद्र पर उपलब्ध पेंशन सेवा में स्थानीय नागरिकों का पंजीकरण करना है।
# आज के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी VLE अपने CSC केंद्र पर आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें।
# स्थानीय नागरिकों को एकत्र कर सीधा प्रसारण दिखाने की व्यवस्था करें।
# कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय सरकारी अधिकारी/कर्मचारी/गणमान्य आदि को आमंत्रित करें।
# मीडिया कवरेज आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें
कृपया निम्न वेबकास्ट लिंक के माध्यम से कार्यक्रम शुभारम्भ का सीधा प्रसारण अपने CSC पर करें।
https://cdn.vouchpro.tv/csc301119/
द्वारा:
*CSC-SPV*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें