सहकारी मिल गेट और सेंटरो पर गन्ने की अतिरिक्त तौल में भारी असमानता, अधिवक्ता ने उठाये सवाल
पूरनपुर। गन्ना किसानों की पर्ची पर तौल में भी चीनी मिल द्वारा असमानता दिखाई जा रही है। गन्ना सेंटर पर 40 कुंटल की पर्ची पर 50 कुंतल तक गन्ना तोला जा रहा है जबकि मिल गेट पर 60 कुंटल की पर्ची पर 65 कुंतल गन्ना तोला जा रहा है। प्रतिशत की दर से देखा जाए तो मिल गेट पर तौल करवाने वाले काश्तकारों को 10 कुंतल प्रति पर्ची पर घाटा हो रहा है। पूरनपुर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यनारायण मिश्रा ने सहकारी मिल की इस असमानता पर सवाल उठाते हुए मिल के प्रधान प्रबंधक और जिला गन्ना अधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें