गुरुद्वारा में धूमधाम से हुआ नारी निकेतन से आई युवती का विवाह
पूरनपुर : 9 जनवरी को संगत के सहयोग से एक कन्या सिमरनजीत कौर का विवाह सरदार राजेंद्र सिंह के साथ गोमती गुरुद्वारे में धूमधाम से संपन्न हुआ।
विशेष बात यह है कि दिनांक 8 फरवरी 2018 को यह कन्या बड़ी नहर में किसी ने बहराइच से लाकर फेंक दी थी उस समय उधर से गुजर रहे सरदार लखविंदर सिंह (प्रधान उदयकरनपुर) की उस डूबती हुई कन्या पर नजर पड़ी। उन्होंने उसे बचाया फिर अपने फार्म पर ले गए और उसके बाद उसे नारी निकेतन बरेली पहुंचा दिया।
बाद में उस कन्या की कई बार जिद करने पर घर पर ले आए और उसकी शादी तय कर दी। शादी को आज धूमधाम से संपन्न किया गया। जिसमे लखविंदर सिंह प्रधान का विशेष सहयोग रहा। आज इस शुभ अवसर पर सभी संगत के सहयोग से जोड़े को कपड़े जेवर आदि जरूरत का सामान भी भेट किया गया। पूरनपुर से पहुचे गायत्री परिजन सन्दीप खण्डेलवाल ने भी वर कन्या को उपहार व आशीर्वाद प्रदान किया। यहां पर प्रधान लखविंदर सिंह, बलवीर वीर जी, इंद्रजीत कौर खालसा बहन, जसवीर सिंह, जगदीश सिंह, जोगिंदर सिंह, बलकार सिंह, केवल सिंह सहित काफी संख्या में संगत मौजूद रही। सभी ने जोड़े को आशीर्वाद दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें