♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सेहरामऊ इंस्पेक्टर ने सपहा के पंडित जियालाल स्कूल में बताए यातायात नियम, दिलाई शपथ, लाइव देखिये वीडियो

पूरनपुर। यातायात माह के समापन अवसर पर सेहरामऊ थाने के इंस्पेक्टर खीम सिंह जलाल ने सपहा के स्कूल में यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हेलमेट सिर में लगने वाली चोट से व्यक्ति को बचाता है। यह एक तरीके से इसे जीवन रक्षक कहा जाता है। उन्होंने यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की। देखिये वीडियो-

सपहा के पंडित जियालाल हायर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को आयोजित यातायात जागरूकता गोष्ठी में श्री जलाल ने छात्र व   छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने, बाइक पर हेलमेट लगाकर चलने सहित उपयोगी जानकारी दी। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने माता-पिता को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। अगर लड़ाई झगड़े के बाद कोई अचानक बाइक लेकर जाता है तो

उसे कुछ देर रोक ले। ऐसी स्थिति में दुर्घटनाएं होने की संभावना काफी अधिक रहती है। उन्होंने हेलमेट न लगाने से लोगों के सिर में चोट लगने को गंभीर समस्या बताते हुए कहा कि सिर में चोट लगने पर इलाज मुश्किल हो

जाता है। ऐसे में अच्छी कंपनी का हेलमेट लगाने से सिर सुरक्षित रहता है। कार पर सीट बेल्ट लगाने की बात भी उन्होंने कही। स्वच्छता अभियान के प्रति बच्चों को जागरूक करते हुए पॉलीथिन का प्रयोग न

करने को कहा उन्होंने बच्चों से अपील की कि अपने माता-पिता को पराली न जलाने के प्रति जागरूक करें। प्रति दिन दुर्घटनाओं में 1800 लोगो के मरने की जानकारी भी उन्होंने दी। बच्चों को नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। देखिये वीडिओ-

प्रबंधक सतीश मिश्र व प्रधानाचार्य महेशचंद्र मिश्र ने भी विचार रखे और पुलिस के जागरूकता अभियान की सराहना की।

इंस्पेक्टर को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। पूर्व प्रधान रामनाथ मिश्र, विपिन मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद, सचिन तिवारी, अलका सिंह, वीरेन्द्र यादव, सुखदेव सिंह, गोपिका मिश्रा, रेनू यादव, सुमन, दिनेश वाजपेयी आदि मौजूद रहे। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000