
मेनका गांधी ने की जनसभाएं, मृतकों के घर सांत्वना देने भी पहुचीं
अमरैयाकलां : केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आज की कई गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित किया।
ग्राम पंचायत तकियादीनारपुर के मजरा गौटिया में चौथी जनसभा में अपरान्ह पहुंचकर सम्बोधित किया। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि घरों में सभी लोग एलईडी बल्बों का प्रयोग कर बिजली की बचत करें। जिनके कनेक्शन अभी तक नहीं है, ऐसे सभी व्यक्ति फार्म भरकर कनेक्शन कराएं। उज्ज्वला गैस, मुद्रा योजना का लाभ सभी व्यक्ति उठाए। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने जनधन खाता पूर्व में खुलाया था, लेकिन बैंकों ने कोई भी लाभ की जानकारी अभी तक खाता धारकों नहीं दी है। तो ऐसे खाता धारक बैंक में जाकर मुफ्त में रुपये कार्ड प्राप्त करें। जिससे बीमा का लाभ मिल सके। सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड इलाज हेतु मुफ्त में बनवाए जा रहे है। उसको मुफ्त में आशाओं द्वारा गांव-गांव में मुफ्त में वितरित किये जा रहे है। गांव में आशा द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि 163 आयुष्मान कार्ड वितरित कर दिए है जिसमें 7 कार्ड इनवैलिड हो गए है। इसी गांव के ओमकार के 12 वर्षीय पुत्र नीरजकुमार की गम्भीर बीमारी के चलते न तो इलाज हो पा रहा है न ही कोई सुविधा का लाभ मिल पा रहा है। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने 200 रुपए नगद किराए के लिए देकर कैम्प में आने को कहा।
आज सबसे पहले गांधी भीमपुर नौगजा, लोहरपुरी, गुलाबटांडा, तकियादीनापुर के मजरा गौटिया और कुलदीपसिंह के आवास पर पहुंचकर सभाएं की।
इसके अलावा गांव धरमंगदपुर में मृतक के घर पहुंचकर जानकारी जुटाई। तकिया की सभा में सुमित्रा देवी, नरेश यादव, बृजलाल सिंह धीरज कुमार, श्यामसुंदर सिंह, लालसिंह, राजू आचार्य, कुलदीपसिंह, सचिव कमलकांत, भोले मिश्रा, प्रमोद कुमार, अमरीक सिंह, कुलविंदर सिंह, जसवीर सिंह, चैनसिंह, लक्खा सिंह दामोदर प्रसाद यादव, राकेश सिंह, बालाजी, मलखान सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें