
अकाल एकेडमी कजरी बना ओवरऑल चैंपियन
पीलीभीत। अकाल एकेडमी कजरी में चल रहे दो दिवसीय इंटर एकेडमिक स्पोर्ट्स मीट का आज समापन हो गया। दूसरे दिन के खेलों में आज अकाल एकेडमी कजरी के छात्र छात्राओं ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 446 अंक लेकर ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
कजरी के हेड कोऑर्डिनेटर विजय पाल सिंह ने बताया कि यूपी जोन के अंतर्गत आने वाली चारों अकैडमी कजरी, गोमती, तेलीपुरा और संतगढ़ के छात्र छात्राओं ने इस वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में हिस्सा लिया ।
यह रहा स्कोर
दूसरे दिन के खेलों में कक्षा 7 से लेकर 12 के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर 15 मीटर एवं रिले रेस आदि में चारों अकेडमी के प्रतिभागी खूब दौड़े। इसके साथ साथ छात्र छात्राओं ने चक्का फेंक ,भाला फेंक ,हाई जंप , लांग जंप आदि में भी खूब अपना दमखम दिखाया ।
424 अंकों के साथ तेलीपुरा ने दूसरा स्थान पर, 330 अंकों के साथ गोमती तीसरे और चौथे स्थान पर संत गढ़ रहा। इसके अलावा ग्रुप वाइज टॉफी भी प्रदान की गई। इसमें कक्षा 3 से 5 के ग्रुप में 188 अंक के साथ कजरी प्रथम , 155 अंकों के साथ तेलीपुरा दूसरे स्थान पर तथा 79 अंकों के साथ गोमती तीसरे स्थान पर रहा। कक्षा 6 से 8 के ग्रुप में 217 को लेकर तेलीपुरा प्रथम स्थान रहा, 152 अंकों के साथ कजरी द्वितीय स्थान पर तथा 143 अंक लेकर गोमती तीसरे स्थान पर रहा । सीनियर वर्ग में कक्षा 9 से 12 के प्रतिभागियों में 96 अंक लेकर गोमती प्रथम , 90 अंकों के साथ कजरी दूसरे स्थान पर तथा 45 अंकों के साथ तेलीपुरा तीसरे स्थान पर रहा।
प्रबंधक बलवीर सिंह वीर जी ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी कजरी को सौंपी और सभी प्रतिभागियों के दमखम की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य सिमरन कौर थिंद ने अन्य एकेडमियों से आए हुए बच्चों का आभार व्यक्त किया और उनसे कहा कि वे और अच्छे से तैयारी करें ताकि अगले वर्ष और अच्छा प्रदर्शन कर सके ।अंत में उन्होंने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया ।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर रिटायर्ड कैप्टन सुखविंदर सिंह भाई जी डॉक्टर जसमीत कौर , हेड कॉर्डिनेटर विजय पाल सिंह, पीटीआई प्रदीप सिंह , पीटीआई जसप्रीत सिंह, पीटीआई रेहान रजा खान, जसवंत सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरजिंदर सिंह ,गुरमुख सिंह, ईमैन्युअल विल्सन, वतनप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, सुधीर कुमार, निरंकार शुक्ला, कनक त्रिपाठी, कंचन मिश्रा, अमनदीप कौर, निधि रतन, सुरेंद्र पाल, हरजिंदर कौर ,कुलविंदर कौर, मुख्तार सिंह, जसविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सुनिमोल, विकास बाजपेई , ,राकेश कुमार, अमित पटेल, विमल कुमार, नागेंद्र शर्मा , उबैस बेग आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें