
बीओबी के हेड कैशियर को समारोहपूर्वक दी गई विदाई
पीलीभीत। बैंक आँफ वडौदा मुख्य शाखा के चीफ मनेजर दीपक चंद्रा ने अरुण सक्सेना को फूल मालए पहनाकर की विदाई। 1979 वैच के है। 30 नम्बर 2019 को अरुण सक्सेना बैंक आँफ वडौदा मुख्य शाखा पुरानागंज से सेवानिवृत्त हुए। लीड वैक एलडीएम एमएम प्रसाद,रितनेश कुमार,जोहरी, रत्नेश सक्सेना,रघुनाथ पांडे, स्वाति शर्मा,अनु जयसवाल, निधि शर्मा, विनोद कुमार,सचिन सिंह,पंकज कुमार मंडल, गोपाल कश्यप,महेन्द्र पाल शर्मा, बृजनंदन,नन्दराम,मनोज कुमार, स्टाप गण ने दी विदाई।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें