एसडीएम कलीनगर ने खारजा नहर से खनन कर लगाए गए रेत के डंप को किया जब्त
खनन माफिया में मचा हड़कंप
माधोटांडा। अवैध रूप से खारजा नहर से रेत का खनन कर खनन माफिया द्वारा कस्बा के कई मार्गों और बागों में रेत के डंपों को लगाना उस समय महंगा पड़ गया जब कलीनगर एसडीएम ने छापामार कार्रवाई कर उनके रेत के डंपों जब्त कर दो लोगों को सुपुर्द कर दिया
थाना माधोटांडा क्षेत्र में बहने वाली खारजा नहर में खनन माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर रेत खनन का कारोबार चल रहा है इसकी भनक जब मुखबिर के द्वारा एसडीएम
कलीनगर और मिली तब सोमवार की बीती रात हरिओम शर्मा एसडीएम कलीनगर, राकेश कुमार मौर्य तहसीलदार कलीनगर ने कस्बा के कई मार्गों और बागों में रेत के लगे ढेरों को छापामार कार्यवाही कर् जब्त कर लिया और कलीनगर कस्बा के नसीम के सुपुर्द कर दिया दोपहर बाद दोबारा से फिर
एसडीएम कलीनगर द्वारा नहर के अंदर और बाहर लगे हुए रेत के ढेरों को भी जब्त कर माधोटांडा के फरहद खान को सुपुर्द कर दिया गया
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें