♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अकाल एकेडमी कजरी में मनाया गया श्री गुरुनानक देव जी का 550वां प्रकाशपर्व

पूरनपुर। कजरी निरंजनपुर स्थित अकाल अकेडमी में वार्षिक गुरमति कार्यक्रम में गुरुपर्व मनाया गया । श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व को बड़े ही धूम- धाम और श्रद्धा से मनाया। इस मौके पर तीन दिन पहले रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब का आज भोग पड़ा। विशाल पंडाल में प्रकट गुरु श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का भव्य दरबार सजाया गया। जिसमें अकेडमी के छात्र पंज प्यारों के रूप में मंचासीन हुये । कार्यक्रम की शुरुआत में  अकाल अकेडमी के छात्र – छात्राओं ने शबद कीर्तन  द्वारा गुरु की महिमा का बखान किया । रागी जत्था गुरुद्वारा दमदमा साहिब गोमती के भाई केवल सिंह ने कीर्तन गाकर सबका मन मोह लिया । भाई अवतार सिंह गुरमत पैट अपने विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में पंजाब से आये भाई हरजिन्दर  सिंह मांझी  रहे जिन्होंने विस्तार से गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं पर चर्चा करते हुए कथा वाचन किया । गुरमति कार्यक्रमों का संचालन अवतार सिंह एवं जगवीर सिंह की देख रेख में हुआ।

छात्र छात्राओं ने लगाई प्रदर्शनी, किया प्रवचन

अकाल अकेडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं और कलाकृतियों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट पर्दर्शनी में बिक्री के लिये रखा गया जिसे खरीदने के लिये लोगों में होड़ मची रही । प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा क्रेज कपड़ों पर कढ़ाई- बुनाई से तैयार की गयी  वस्तुओं की रही जिसे आगंतुकों ने हाथों- हाथ खरीद लिया। प्रधानाचार्या सिमरन कौर थिन्द ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ कर सुनायी एवं कलगीधर ट्रस्ट बडू साहिब के शिक्षा मिशन के बारे में बताया । प्रबन्धक बलवीर सिंह वीर जी ने आये हुए मेहमानों को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया और सभी का आभार प्रकट किया । बच्चों ने गतका करतब दिखाया।

भीरा के अस्पताल द्वारा लगाया गया चिकित्सा शिविर

वनबीट हॉस्पिटल भीरा की ओर से  निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप  लगाया गया।  जिसमें  लगभग 500 लोगों  का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां वितरित की गयीं।

इन प्रमुख लोगों ने की सहभागिता

 

इस मौके पर नानकपुरी गुरद्वारा के बाबा निर्मल सिंह, ,समाजसेवी संदीप खंडेलवाल, इंदरजीत कौर खालसा, थानाध्यक्ष सेहरामऊ खीम सिंह जलाल , प्रधानाचार्य गोमती कुलप्रीत कौर, प्रधानाचार्या संतगढ़ मनदीप कौर, वनबीट हॉस्पिटल के एमडी बहादुर सिंह, प्रधान पाल सिंह, पूर्व मंत्री विनोद तिवारी, प्रधान कुररैय्या वेद तिवारी, प्रधान महुआ गुंदे अनुपम बाजपेयी, रामकृपाल बाजपेयी, बल्देव सिंह, गुरदेव सिंह, परगट सिंह, कुलदीप सिंह, ऋतुराज पासवान, गुरदीप सिंह, सादा सिंह, बाबा सुरजन सिंह, हेड कोऑर्डिनेटर विजय पाल सिंह,कुलदीप सिंह,सुखविंदर सिंह,सुखदेव सिंह,हरजिन्दर कौर, सुनिमोल, मुखतार सिंह, गुरमुख सिंह, जीवन, सविता,रनजीत कौर,जगवीरसिंह,प्रदीप सिंह, जसविन्दर सिंह,कनक त्रिपाठी, कंचन मिश्रा,निधि,बलविन्दर सिंह,हरप्रीत सिंह,जोगासिंह, विमल कुमार, अमित,गुरजिंदर सिंह,फिलिप ज़ेवियर, सुनिमोल, कुलविन्दर कौर ,दलजीत सिंह ,जोगा सिंह आदि उपस्थित रहे । 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000