
बिलसंडा में 5 दिसंबर को भाजपा के जिलाध्यक्ष का होगा भव्य स्वागत
बिलसंडा। भाजपा मंडल अध्यक्ष विक्रम गंगवार के मुताबिक पीलीभीत के नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह जी का 5 दिसंबर 2019 दिन गुरुवार को जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बिलसंडा में आगमन हो रहा है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जी का जोरदार अभिनंदन किया जाना है। मेरा समस्त कार्यकर्ता से अनुरोध है, कि जिलाध्यक्ष जी के स्वागत में नगर के खदनियां बाबा देवस्थल पर एकत्र हो कर भव्य स्वागत करें। जिलाध्यक्ष यहां के बाद भाजपा मंडल कार्यालय गोला रोड बिलसंडा पर पहुंचेगे,जहां पर पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग को भी संवोधित करेंगे। इस दौरान भाजपा विधायक श्री रामसरन वर्मा जी भी मौजूद रहेंगे। श्री गंगवार ने समस्त कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है,कि समय पर उपस्थित होकर नवांगतुक जिलाध्यक्ष जी का अभूतपूर्व स्वागत करें।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें