
खास खबर : हैदराबाद कांड के चारो आरोपी पुलिस इनकाउंटर में मारे गए
तेलंगाना पुलिस के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) जितेंद्र के अनुसार शुक्रवार तड़के तीन बजे चारों संदिग्ध लोगों की एक मुठभेड़ में मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि गुरूवार रात को पुलिस चारों अभियुक्तों को उस जगह ले गई जहाँ महिला डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद किया गया था। वहाँ घटना का दृश्य रीक्रिएट करते वक़्त अभियुक्तों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें मार गिराया गया।
28 नवंबर को हैदराबाद में एक टोल प्लाज़ा के पास 26 साल की एक डॉक्टर का जला हुआ शव बरामद हुआ था। जांच में पता चला कि महिला के साथ रेप हुआ था और बाद में हत्या करने के बाद जला दिया था।
इस अफसर ने किया इनकाउंटर
इस एनकाउंटर के बाद हर कोई साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर सीपी सज्जनार (Cp sajjanar) की तारीफ कर रहे हैं. इन्हीं के चलते पुलिस की इस केस पर खास नज़र थी. घटना के तुरंत बाद उन्होंने कहा था कि वो आरोपियों को तुरंत पकड़ लेंगे. और हुआ भी वही. करीब 60 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा. एक हफ्ते के बाद ही पुलिस ने इस घिनौने अपराध का अंत कर दिया.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें