एप्टेक कंप्यूटर सेंटर पर मनाया गया फाउंडर्स डे
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
लखीमपुर-खीरी। एप्टेक कंप्यूटर सेंटर पर फाउंडर्स डे बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। आज ही के दिन 19 वर्ष पहले एप्टेक कंप्यूटर सेंटर पलिया में खोला गया था। इन 19 वर्षों में लगभग 5200 स्टूडेंट्स को कंप्यूटर की शिक्षा दी गई और विभिन्न क्षेत्रों में सफलतापूर्वक उनको जॉब आदि की उपलब्धि हुई। समारोह का उद्घाटन सेंटर की चेयरपर्सन अलका गुप्ता व सेंटर हेड अनूप गुप्ता ने केक काट कर किया। एक सुनहरे अतीत के साथ और सुनहरे भविष्य की आशा में यह सेंटर क्षेत्र के सभी विद्यार्थियों को कंप्यूटर की उच्चस्तरीय शिक्षा प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम में कई बच्चों ने भाग लिया, जिसमें सिद्धि ने सरस्वती वंदना की। हुमेरा नाज ने स्पीच, सिमरन, अनीता, इंद्रजीत ने डांस प्रस्तुत किया व फिरदोस
शिवम, रजत कुमार, दीपशिखा आदि छात्र-छात्राओं ने गीत गाए। सना खान, अजय सिंह व बलविंदर ने डांस प्रस्तुत किया। बच्चों ने कार्यक्रम को बहुत ही खुशी से मनाया। सभी प्रस्तुतकर्ता छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह का समापन सूक्ष्म जलपान से हुआ। मुख्य अतिथि प्रभा चौधरी व विशिष्ट अतिथि सुषमा शर्मा ने विभिन्न जानकारियां दीं और समारोह में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। अनूप गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें