मिशन इंद्रधनुष : शेरपुरकलां में लगाये गए 11 बीमारियों से बचाव के टीके

पूरनपुर। तहसील छेत्र की अल्पसंख्यक ग्राम पंचायत शेरपुर कलां में जिला अधिकारी पीलीभीत द्वारा ग्राम प्रधान को पत्र भेजकर भारत सरकार द्वारा नियमित टीकाकरण की गुणवत्ता एवं सुधार के लिए कार्यक्रम रखने के लिए भेजा था। इस पत्र को संज्ञान लेते हुए प्रधान पति हाजी रियाजतनूर खान ने अपने ग्राम पंचायत सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग आशाओं कोटेदारों व ग्रामीणों की एक आवश्यक बैठक बुलाई थी। बैठक में लगभग 11 गंभीर रोगों से बचने के लिए टीकाकरण करवाने के लिए अपील की थी। गंभीर रोगों में दिमागी बुखार टीवी गला घोटू काली खांसी टिटनेस हेपिटाइटिस बी निमोनिया रूबैल्ला सहित लगभग 11 बीमारियों से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस टीकाकरण अभियान जो कि 2 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलेगा सहयोग करने की अपील की थी। इसी के क्रम में आज मोहल्ला ऊंचापुर में अमरीन आशा के आवास पर टीकाकरण अभियान चलाया गया प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खां ने पहुंचकर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। टीकाकरण अभियान में एएनएम कुसुम कुमारी,आशा अमरीन,डॉ आसिफ, रोजगार सेवक अमानत रसूल, कोटेदार अनवार कुरेशी मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
09:19