
एससी एसटी के लिए लोकसभा व विधान सभाओं में आरक्षण 2030 तक के लिए बढ़ाया, विरोध में एक भी मत नहीं
एससी एसटी को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में अगले 10 वर्षों तक राजनैतिक आरक्षण मिलता रहेगा। यह विधेयक पारित हो गया। खास बात यह रही कि इस विधेयक का विरोध एक भी सांसद ने नहीं किया। सुनिये खबर समाचार प्रभात में। पीलीभीत में मनरेगा से पराली की खाद बनाने की न्यूज भी इसी बुलेटिन में-
@AIR
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें