
समाजसेवी ने गरीबों को दूसरी बार बांटे कम्बल
घुंघचाई : समाजसेवी नीरज त्रवेदी ने आज पुनः गरीबो को कंबल बाँटे। उन्होंने कहा कि उन्हें दुबारा कम्बल वितरण करने का सौभाग्य मिला। इस मौके पर ब्रजनंदन मिश्र रजनीश श्रीवास्तव शिशुपाल यादव सूरजपाल पासबान अवनीश अवस्थी आदि सहित कई संभ्रान्त लोग मौजूद रहे।