
डायल 112 पीआरवी वाहनों पर महिला कांस्टेबल की हुई तैनाती, लाइव सुनिये क्या कहा एसपी ने
(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)
लखीमपुर-खीरी। शासन द्वारा महिला सुरक्षा के कड़े इन्तजाम कर दिए गये हैं। शासन की प्राथमिकता व उच्चाधिकारीगणों के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक पूनम के निर्देशन में खीरी जिले के दस प्रतिशत यूपी डायल 112 पीआरवी वाहनों पर महिला आरक्षियों की नियुक्ति की गई है। कोतवाली सदर क्षेत्र में दो, कोतवाली गोला, कोतवाली पलिया व कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र में एक-एक वाहन सहित कुल पांच पीआरवी वाहनों पर महिला आरक्षियों की नियुक्ति की गई है। एसपी पूनम ने बताया कि महिला आरक्षियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी जा रही है। प्रत्येक पीआरवी पर एक शिफ्ट में दो महिला आरक्षी की ड्यूटी रहेगी। जिनके द्वारा शाम या रात के समय किसी महिला द्वारा मदद की मांग करने पर उन्हें तत्काल मदद उपलब्ध कराते हुए उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जाएगा। एसपी पूनम ने बताया-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें