♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दुधवा में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

(लखीमपुर से निर्जेश मिश्र की रिपोर्ट)

दुधवा में हुआ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
– कार्यशाला में ग्रासलैण्ड मैनेजमेंट व अन्य विषयों पर की गयी चर्चा
– शिविर लगाकर किया गया वन कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण

लखीमपुर/पलियाकलां-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग में ग्रासलैण्ड मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ एफडी संजय कुमार पाठक की मौजूदगी में प्रधान मुख्य वन संरक्षक प्रोजेक्ट टाइगर द्वारा किया गया।
कार्यशाला में डॉ. राजेंद्र कुमार पाण्डेय वैज्ञानिक राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर तथा रविकांत मिश्रा मुख्य वन संरक्षक (मध्य प्रदेश) ने ग्रासलैण्ड की पहचान एवं वैज्ञानिक प्रबंधन विषय पर जानकारी दी। एफडी श्री पाठक ने कार्यशाला में पहुंचे विशेषज्ञों, दुधवा टाइगर रिजर्व के तीनों वन प्रभाग एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रभाग से पधारे क्षेत्रीय वन अधिकारियों, वन्य जीव प्रतिपालकों एवं उप प्रभागीय वन अधिकारियों का स्वागत उद्वोधन कर अतिथियों से परिचय कराया। गत वर्ष ग्रासलैण्ड प्रबंधन विषय पर की गई कार्यशाला में दिए गए सुझावों पर आशीष विष्ट ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों द्वारा गत वर्षो में किए गए ग्रासलैण्ड प्रबंधन कार्यों के परिणामों पर क्षेत्रीय वन अधिकारियों द्वारा चर्चा की गयी। डॉक्टर आरके पाण्डेय (वैज्ञानिक राज्य वन अनुसंधान संस्थान जबलपुर) तथा मुख्य वन संरक्षक रविकांत मिश्रा (मध्य प्रदेश) ने ग्रासलैण्ड प्रबंधन विषय पर परिचर्चा करते हुए सुझाव दिया। कार्यशाला के अंत में प्रजातियों की पहचान तथा ग्रासलैण्ड प्रबंधन की तकनीकों हेतु दक्षिण सोनारीपुर रेंज के गैण्डा क्षेत्र का भ्रमण किया गया। कार्यशाला में डीडी मनोज कुमार सोनकर, बफर जोन उपनिदेशक डॉक्टर अनिल कुमार पटेल, कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, दुधवा टाइगर रिजर्व प्रभाग पलिया, दुधवा टाइगर रिजर्व बफर जोन, पीलीभीत टाइगर रिजर्व से क्षेत्रीय वन अधिकारी, उप प्रभागीय वन अधिकारी एवं वन्य जीव प्रतिपालक तथा पर्यटन रेंज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

पलियाकलां-खीरी। दुधवा टाइगर रिजर्व में कार्यशाला के साथ ही स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में वन कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। कैम्प का आयोजन डॉक्टर वीपी सिंह (पूर्व प्रवक्ता युवराज दत्त महाविद्यालय लखीमपुर-खीरी) के सहयोग से कराया गया, जिसमें लखनऊ हार्मोन सेंटर से पहुंची एक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेसर व हार्ट अटैक से सम्बन्धित विभिन्न जांचें की गईं। स्वास्थ्य कैंप का अधिकांश कर्मचारियों ने लाभ उठाया। जांच के उपरान्त लखनऊ मेडिकल कॉलेज से मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. नीरज रंजन एवं खीरी जिले के डिप्टी सीएमओ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. रवीन्द्रनाथ ने उचित परामर्श दिया। साथ ही यह भी सुझाव दिया कि जीवनशैली में थोड़ा सा बदलाव करके कैसे इन गम्भीर बीमारियों से दूर रहा जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000