विरोध को लेकर पीलीभीत में पूर्व मंत्री हाजी रियाज अहमद को किया नजरबंद, बिलसंडा से भी नही जा पाए सपाई
दिल में दफन हुई सपाईयों की मुख्यालय जाने की हसरत*
*पांच सपाई पुलिस की नजर बंद*
*बिलसंडा*। पीलीभीत में सपा के धरना प्रदर्शन में जाने की जुगत ढूंढ रहे पांच सपाइयों के मंसूबों पर पानी तब फिर गया जब बिलसंडा पुलिस ने पांचों को हिरासत में लेकर नजरबंद कर दिया। पुलिस ने सपा नेता
आशीष सक्सेना एडवोकेट,रजत कश्यप,डा अवधेश शर्मा,मो मियां, रघुवीर सिंह को गिरफ्तार कर थाने में रखा है। सपाई पीलीभीत सपा के धरना प्रर्दशन में शामिल होने जा रहे थे और पकड़ लिए गए। पुलिस के नजरबंद सपा नेता आशीष सक्सेना एडवोकेट और रजत कश्यप ने सरकार पर तंश कसते हुए सबाल किया, कि सरकार इस रवैइए से क्या संपूर्ण बिपक्ष को पूरी तरह खत्म कर देगी। प्रदर्शन में जाने से पहले ही हम लोगो को बिना सूचना दिये गिरफ्तारी का फ़रमान जारी कर दिया गया, उन्होंने कहा कि यह शासन नही ये तानाशाही है। जहाँ विपक्ष को अपनी आवाज, अपनी बात अपनी अभिव्यक्ति की भी खुलेआम रखने की आजादी नही है।, आज पुन : इसी क्रम मे स्थानीय बिलसन्डा पुलिस के इन्सपेक्टर हरी शंकर वर्मा, एसएसआई इख्तायार हुसैन, मो.इलियास, राजेश कुमार, अखिलेन्द्र कुमार, राहुल कुमार व अन्य चार हमराही सिपाहियों ने घरों से घेराबन्दी करके स्थानीय थाना बिलसन्डा में गिरफ़्तार कर बैठा लिया है। सभी समाज बादी के गिरफ्तार कार्यकर्ताओं ने इसकी निंदा कर बिरोध जताता।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट / राजेन्द्र वर्मा*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें