पूरनपुर में “जागृति” ने बनाया बर्तन बैंक, अटल जी के जन्मदिवस पर होगा शुभारंभ
पूरनपुर। नगर में शादी ब्याह पर अब किराए के बर्तन लोगों को नहीं लेने पड़ेंगे। जागृति महिला तनिष संस्था द्वारा बर्तन बैंक की स्थापना की गई है। महिलाओं के इस प्रयास से शादी पार्टी के लिए किराए के बर्तनों की बजाय इस बैंक से ही बर्तन मिल जाया करेंगे।

संस्था की अध्यक्ष संगीता सिंघल ने समाचार दर्शन 24 को बताया कि बर्तन बैंक का शुभारंभ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस 25 दिसंबर को अपराह्न 3:00 बजे आर्य समाज मंदिर सीमेंट रोड पर होगा।
[Total_Soft_Poll id=”8″]
उन्होंने सभी से इस कार्यक्रम में पहुंचने और संस्था को बर्तन दान देने की अपील की है। श्रीमती सिंघल संस्कार भारती सहित कई संस्थाओं से जुड़कर समाजसेवा के कार्य कर रहीं हैं। इस नए प्रयास से भी लोगों को लाभ मिलना तय है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें