बरेली में बढ़ी छुट्टियां, पीलीभीत में इंतजार, कल स्कूल खुलने का है आदेश लेकिन सितम ढा रही सर्दी
पीलीभीत। जिले के स्कूलों में जो छुट्टियां जिला प्रशासन द्वारा सर्दी को लेकर की गई थी वह आज पूर्ण हो गई। कल 26 दिसंबर से विद्यालय खोलने का आदेश है परंतु सर्दी में कतई कमी नहीं हुई है। इससे स्कूल संचालक व अभिभावक चिंतित हैं। बरेली में 8 वी तक के स्कूल 28 तक के लिए बन्द कर दिए गए। देखें आदेश-
इधर पीलीभीत में अभी तक अवकाश नही बढ़ाया गया हैं। समाचार प्रसारित करने तक कोई नया आदेश जिला प्रशासन का फिलहाल नहीं आया है। इससे अभिभावक व स्कूल संचालक परेशान हैं। छुट्टियां और बढाने की मांग उठ रही है। उधर कोर्स पूरा करने की चिंता भी विभाग को है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभी पुराना आदेश ही लागू है। जिसके अनुसार कल 26 को स्कूल खुलेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें