छोटे साहिबजादों की शहादत को समर्पित किया चाय व ब्रेड का लंगर

पीलीभीत। सिक्खों के दसवें गुरू व खालया पंथ के संस्थापक दशमेश पिता श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादे , साहिबजादा जोरावर सिंह जी, साहिबजादा फतेह सिंह जी की शहादत को याद करते हुए आज ईशर अकादमी सीनियर सेकेण्डरी स्कूल सकरिया में चाय व ब्रेड के लंगर का अयोजन किया गया जिसका आरम्भ सुखमनी साहिब के पाठ व अरदास के साथ किया गया । तदोपरान्त स्टाफ व सहयोगी स्टाफ ने राहगीरों को चाय व बे्रड का वितरण किया । प्रधानाचार्य स.गुरदीप सिंह व प्रबन्धक स. हरप्रीत सिंह ने धर्म रक्षा हेतू गुरूओं की कुर्बानी के बारे में बताया व कहा कि हमें भी उन्ही के बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए ।

कडाके की ठंड में चाय मिलने पर राहगीरों के चेहरे पर अत्याधिक खुशी देखी गई । कार्यक्रम में गजरौला थानाध्यक्ष नरेश कुमार कश्यप, लेखपाल गोपाल गिरि, कपूर सिंह, अमरप्रीत कौर, डी.पी. सिंह, आशीष राठौर, युद्धवीर सिंह, अमरप्रीत कौर, संजीत कौर, अंनत गिरि के अलावा क्षेत्र के सैकड़ों लोंगो की उपस्थिति रही ।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000