गश्त के दौरान एसएसबी को शारदा नदी के रमनगरा घाट के किनारे मिले हिरण के सींग, पीटीआर के बराही वन क्षेत्राधिकारी को सौपे

पीटीआर में अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया

 

माधोटांडा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बहने वाली शारदा नदी के रमनगरा घाट के पास गश्त के दौरान एसएसबी को मिले हिरण के सींग , पीटीआर में मचा हलचल ,वन अधिनियम की धारा के अंतर्गत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अंतर्गत बहने वाली शारदा नदी के रमनगरा घाट के पास हिरण के सींग बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पीटीआर के कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए गुरुवार की सुबह भारत नेपाल सीमा पर चौकसी करने वाली सशस्त्र सीमा बल की 49वी वाहिनी नगरिया कट के उपनिरीक्षक शेर सिंह, जसवीर सिंह, संदीप गावड़े, सैफुल इस्लाम, नवीन कुमार सीमा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी उन्हें गश्त के दौरान शारदा नदी के रमनगरा घाट के पास 6 हिरण की ट्राफी मिली जिनको तत्काल एसएसबी ने अपने कब्जे में ले लिया हिरण की ट्राफी मिलने वाली जगह पर इधर-उधर तलाश करने पर कोई भी तस्कर नहीं मिला एसएसबी ने हिरण की ट्राफी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही वन रेंज के सुपुर्द कर दी।

O
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बराही वन क्षेत्राधिकारी डी के गोयल ने बताया कि नेचुरल रूप से गिरे हुए सींग शारदा नदी के रमनगर घाट के पास बरामद हुए अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 9 एवं 51 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image